Encounter

Police-naxalites encounter: महाराष्ट्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली मारे गए

Police-naxalites encounter: मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सली मारे गए हैं

मुंबई, 13 नवंबरः Police-naxalites encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले के उत्तर-पूर्व में छत्तीसगढ़ सीमा के पास आज सुबह से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी हैं। मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सली मारे गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल द्वारा यह जानकारी दी गई हैं। मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के कई कैंप ध्वस्त कर दिए हैं।

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सुबह 7 बजे से ही ऑपरेशन चलाया जा रहा था। यह कई घंटों तक चला। इस ऑपरेशन में 26 नक्सली मारे गए जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर द्वारा नागपुर ले जाया गया हैं। पुलिस को नक्सलियों द्वारा ग्यारहबत्ती, कोटगुल इलाके के जंगल में कैंप लगाए जाने की जानकारी मिली थी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Credit card tips: इन कामों के लिए ना करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, हो सकती है परेशानी

Police-naxalites encounter: इसके बाद पुलिस की सी-60 नाम की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का फैसला किया। पुलिस की टीम जैसे ही नक्सलियों के ठिकानों पर पहुंची। वैसे ही नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही शुरू की। हमले में अब तक कुल 26 लोगों के मारे जाने की खबर हैं।

Whatsapp Join Banner Eng