PM Modi 3

PM Modi changed social media profile photo: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल फोटो पर लगाई तिरंगे की तस्वीर, लोगों से की यह खास अपील

PM Modi changed social media profile photo: प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से भी तिरंगा महोत्सव मनाने के लिए एक आंदोलन के रूप में ऐसा ही करने की अपील की हैं

नई दिल्ली, 02 अगस्तः PM Modi changed social media profile photo: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल फोटो बदल दिया हैं। दरअसल पीएम ने प्रोफाइल फोटो बदलकर राष्ट्रध्वज तिरंगे की तस्वीर लगा दी हैं। साथ ही साथ उन्होंने देश के लोगों से भी तिरंगा महोत्सव मनाने के लिए एक आंदोलन के रूप में ऐसा ही करने की अपील की हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Jamnagar-vadodara train news: 28 अगस्त तक शनिवार-रविवार को रद्द की गयी जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन फिर से की गयी बहाल, जानें…

गौरतलब है कि रविवार 31 जुलाई को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक जनांदोलन के रूप में तब्दील हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की थी कि 2 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर के रूप में ‘तिरंगे’ की तस्वीर लगाएं।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल पिक्चर बदलने के साथ ट्वीट किया, ‘आज 2 अगस्त विशेष दिन है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है। तिरंगा महोत्सव एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं।’

Hindi banner 02