One Nation One Election

One Nation One Election: केंद्र सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए समिति का गठन किया

One Nation One Election: समिति की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई

नई दिल्ली, 01 सितंबरः One Nation One Election: देश में अगले साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव से पहले एक तरफ जहां सभी विपक्षी ताकतें एकजुट हो गई हैं और उन्होंने इंडिया गठबंधन बनाया हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार उनकी मुश्किलें बढ़ाने के लिए एक और कदम उठाने को तैयार हैं।

सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक देश, एक चुनाव के लिए एक समिति का गठन किया हैं। इस समिति की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई हैं।

यह कमेटी सभी कानूनी पहलुओं पर फोकस करेगी और लोगों की राय लेगी। इस कमेटी में कौन-कौन से सदस्य शामिल होंगे इसकी अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है।

केंद्र सरकार ने विशेष सत्र बुलाया

बता दें कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। चर्चा है कि सरकार वन नेशन वन इलेक्शन के लिए संसद में बिल पेश कर सकती है। वन नेशन वन इलेक्शन का सीधा सा मतलब है कि देश में होने वाले सभी चुनाव एक साथ कराए जाएं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Side effects of Turmeric Milk: इन लोगों को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध, वरना बाद में पछताएंगे…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें