NIA Raid

NIA Raid: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की बड़ी कार्यवाही, अनंतनाग सहित कई जगहों पर छापेमारी

NIA Raid: जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी कर रही हैं

जम्मू, 08 अगस्तः NIA Raid: जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी कर रही हैं। अनंतनाग जिला में टीम ने छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 45 ठिकानों में एनआईए की छापेमारी जारी हैं। पुलिस के अलावा इसमें सीआरपीएफ का भी सहयोग लिया जा रहा हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 45 ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी हैं। इनमें श्रीनगर, गांदरबल, अच्छाबल, शौपियां, बांडीपोरा, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी और अन्य जिले शामिल हैं। छापेमारी टेरर फंडिंग सहित नए मामलों के सिलसिले में हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. A difficult daughter-in-law: एक मुश्किल बहू को कैसे संभालें?

छापेमारी के दौरान कोई दिक्कत न हो इसलिए पुलिस और सीरआरपीएफ का सहयोग लिया गया हैं। बता दें कि गत जुलाई महीने में एनआईए की कश्मीर में छापेमारी हुई थी। टीम ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में दो स्थानों पर छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें