Neeraja Reddy passed away: भाजपा प्रभारी और पूर्व विधायक नीरजा रेड्डी का सड़क दुर्घटना में निधन, इस तरह हुआ हादसा
Neeraja Reddy passed away: तेलंगाना के बीचुपल्ली में नीरजा रेड्डी की कार का टायर फट गया और कार पलट गई, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई
नई दिल्ली, 17 अप्रैलः Neeraja Reddy passed away: तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हैदराबाद से कुरनूल आ रही अलुरु के पूर्व विधायक और भाजपा प्रभारी नीरजा रेड्डी की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। कहा जा रहा है कि, यह हादसा तेलंगाना के बीचुपल्ली में हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के कुरनूल से अलुरु के पूर्व विधायक और भाजपा प्रभारी नीरजा रेड्डी रविवार को अपनी कार में हैदराबाद से कुरनूल आ रही थीं। इस दौरान बीचुपल्ली में उनकी कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटने कि वजह से उनकी कार पटल गई थी। इस हादसे में नीरजा रेड्डी को गंभीर चोटों आई थी। इस कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा रविवार शाम को करीब 4.40 बजे हुआ था।
बतां दें कि, साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर नीरजा रेड्डी चुनी गई थीं, लेकिन 2019 में वह वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) में शामिल हो गईं। बाद में, वे भाजपा में शामिल हो गई थी। उनके पति पाटिल शेशी रेड्डी, पाथिकोंडा के पूर्व विधायक थे और वे साल 1996 में गुटीय हिंसा के दौरान मारे गए थे।
क्या आपने यह पढ़ा…. Kangana ranaut on Atiq Ahmed murder: अतीक-अशरफ की हत्या के बाद कंगना का रिएक्शन वायरल, जानिए क्या कहा…
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें