Neeraj chopda

Neeraj chopra new record: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने रचा नया कीर्तिमान, पढ़ें पूरी खबर

Neeraj chopra new record: नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी खेल में 89.30 मीटर भाला फेंककर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली, 15 जूनः Neeraj chopra new record: टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड जीता था। इसके बाद अब एक बार फिर नीरज ट्रैक पर वापस आ गये हैं। उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए फिनलैड में पावो नुरमी गेम्स में इतिहास रच दिया हैँ। उन्होंने अपना ही एक रिकार्ड तोड़ा हैं। दरअसल नीरज ने यहां पर ओलंपिक 2020 में जितनी दूर भाला फेंका था, उससे कही ज्यादा दूर भाला फेंका हैं। हालांकि इसके बावजूद वे इस बार गोल्ड पाने से चूक गए।

क्या आपने यह पढ़ा… Yogi government action mode against miscreants: उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन मोड में योगी सरकार, लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय

फिनलैंड में खेले जा रहे पावो नुरमी खेल में नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर दूर तक भाला फेंकने में कामयाबी हासिल की हैं। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर तक भाला थ्रो किया था, तब उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया था।

ओलंपिक खेलों के बाद एक बार फिर नीरज चोपड़ा मैदान में उतरे थे, इस बार वे नए दमखम के साथ आए। अब तक का उनका ये सर्वश्रेष्ठ थ्रो हैं। पहली बार जब नीरज भाला फेंकने के लिए आए तो उनका थ्रो 86.92 मीटर तक गया, किंतु दूसरी बार में उन्होंने अपना दम लगाया और भाला 89.30 मीटर तक गया। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने भाला फेंका, लेकिन दूसरी कोशिश की बराबरी नहीं कर पाए। इस दौरान उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

Hindi banner 02