कांग्रेस विधायक निलय डागा (MLA Nilay daga) के यहाँ छापेमारी जारी, अभी तक 8 करोड़ रूपये जब्त

कांग्रेस विधायक निलय डागा (MLA Nilay daga) के यहाँ छापेमारी जारी, अभी तक 8 करोड़ रूपये जब्त


मध्यप्रदेश, 22 फरवरी। मध्यप्रदेश से कांग्रेस के विधायक निलय डागा (MLA Nilay daga) के महाराष्ट्र के सोलापुर में आयकर विभाग का छापा जारी है। अभी तक छापे में 8 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं। गौरतलब है कि शनिवार रात करीब 1 बजे डागा का एक कर्मचारी बैग लेकर भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया था। यह बैग नोटों से भरा था। इसके बाद आयकर विभाग ने यहाँ छापेमारी की थी जो अभी तक जारी है।

Whatsapp Join Banner Eng

विभाग ने बताया कि बड़ी मात्रा में बरामद नोट को गिनने के लिए काउन्टिंग मशीन लगाना पड़ा। नोटों को गिनने के बाद पता चला कि यह रूपये तकरीबन 7.50 करोड़ है। विभाग ने बताया कि डागा बंधुओं (MLA Nilay daga) ने इन रूपयों का स्त्रोत बताने में असफल रहे हैं। इसलिए इसे जब्त कर लिया गया है।
इससे दो दिन पहले बैतूल समेत कई ठिकानों से 60 लाख रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

इस प्रकार कुल जब्त रूपये तकरीबन 8.10 करोड़ है। इसके मद्देनजर दो बैंकों को रविवार होने की वजह से खुलवाया गया ताकि जब्त राशि जमा की जा सके। सूत्रों के अनुसार निलय डागा और उनके भाई कोलकाता की 24 कंपनियों से बोगस लेन-देन कर रहे थे।

यह भी पढ़े…..सेंसेक्स बढ़त के साथ 50,900 के पार पहुँचा, मेटल शेयर खरीद रहे हैं निवेशक