Maldiv India

Maldiv-India News: मालदीव सरकार ने भारत को दिया बड़ा झटका, खत्म हुआ यह करार

Maldiv-India News: मुइज्जू सरकार ने भारत-मालदीव के बीच हुए जल समझौते को समाप्त करने की बात कही: रिपोर्ट

नई दिल्ली, 15 दिसंबरः Maldiv-India News: मालदीव की मुइज्जू सरकार ने भारत को बड़ा झटका दिया हैं। कहा जा रहा है कि मुइज्जू सरकार ने भारत-मालदीव के बीच हुए जल समझौते को समाप्त करने की बात कही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव सरकार ने अपने इस फैसले से भारतीय उच्चायोग को अवगत भी करा दिया हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मालदीव सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान भारत-मालदीव के बीच हुई हाइड्रोग्राफिक समझौते को आगे बढ़ाने से मना कर दिया हैं। यह पहला द्विपक्षीय समझौता है जिसे मुइज्जू सरकार आधिकारिक तौर पर खत्म कर रही हैं।

बता दें कि दोनों देशों के बीच 8 जून 2019 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे के दौरान यह समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत भारत को मालदीव के क्षेत्रीय जल, लैगून, समुद्र तट, महासागर और ज्वार का हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण की अनुमति दी गई थी।

क्या आपने यह पढ़ा… Mumbai Indians New Captain: रोहित शर्मा से छिन गई कुर्सी, अब यह खिलाड़ी करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें