Train Timing Changed News: राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन, जानें पूरा विवरण…

Train Timing Changed News: 16 दिसंबर से राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस का स्थायी रूप से परिवर्तित समय के साथ परिचालन

राजकोट, 15 दिसंबरः Train Timing Changed News: रेल प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राजकोट-पोरबंदर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन की जगह अब 16 दिसंबर से राजकोट-पोरबंदर दैनिक एक्सप्रेस का स्थायी रूप से परिवर्तित समय के साथ परिचालन किया जाएगा। विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 19208/19207 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

ट्रेन नंबर 19208 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस 16 दिसंबर से राजकोट से प्रतिदिन 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और 21.20 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 19207 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस 16 दिसंबर से पोरबंदर से प्रतिदिन प्रातः 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और 10.30 बजे राजकोट पहुंचेगी।

उपरोक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में राणावाव, तरसई, वांसजालिया, काटकोला, बालवा, जाम जोधपुर, पानेली मोटी, भायावदर, उपलेटा, सुपेडी, धोराजी, जेतलसर, नवागढ़, वीरपुर, गोंडल एवं भक्तिनगर स्टेशनों पर रूकेगी।

गौरतलब है कि वर्तमान में राजकोट से 15.15 बजे चल रही ट्रेन नं 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल तथा पोरबंदर से 07.30 बजे चल रही ट्रेन नं 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल को 16 दिसंबर से रद्द कर दिया गया है।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Maldiv-India News: मालदीव सरकार ने भारत को दिया बड़ा झटका, खत्म हुआ यह करार

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें