LPG Cylinder

LPG cylinder price hiked: आम जनता को महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस इतने रूपए हुआ महंगा

LPG cylinder price hiked: पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई

नई दिल्ली, 22 मार्चः LPG cylinder price hiked: आज की सुबह आम लोगों के लिए बड़ा झटका साबित हुई हैं। एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सरकार ने 80 पैसे की वृद्धि की हैं। वहीं दूसरी ओर एलपीजी सिलेंडर की कीमतोंमें भी 50 रुपये की बढ़ोत्तरी (LPG cylinder price hiked) हुई हैं। यानी अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए 949.50 रुपये का भुगतान करना होगा। मालूम हो कि आखिरी बार 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी।

बढ़ती कीमतों के बाद दिल्ली और मुंबई में सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई हैं। जबकि लखनऊ में सिलेंडर अब 987.50 रुपये में मिलेगा। वहीं अब कोलकाता में 976.00 रुपये, चंडीगढ़ में 959.00 रुपये, पटना में 1039.50 रुपये, शिमला में 995.00 रुपये और देहरादून में 968.00 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे।  

.क्या आपने यह पढ़ा…… India growth forecast: रेटिंग एजेंसी ‘फिच’ ने भारत के ग्रोथ अनुमान को घटाया, पढ़ें पूरी खबर

पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े

बता दें कि चार महीने बाद आज सुबह पेट्रोल और डीजल के दामों में भी वृद्धि की गई थी। डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की वृद्धि की गई हैं। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.21 रूपये प्रति लीटर वहीं डीजल 87.47 रूपये प्रति लीटर हो गया हैं। मालूम हो कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद इन दोनों ईंधन के दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

Hindi banner 02