LALU HD 04

Lalu Prasad guilty in fodder scam case: चारा घोटाले के एक मामले में लालू प्रसाद दोषी, 21 फरवरी को फैसला

Lalu Prasad guilty in fodder scam case: न्यायालय ने इस मामले में 21 फरवरी के दिन फैसला सुनाने का निर्णय किया

नई दिल्ली, 15 फरवरीः Lalu Prasad guilty in fodder scam case: चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है। न्यायालय ने इस मामले में 21 फरवरी के दिन फैसला सुनाने का निर्णय किया है। लालू प्रसाद को दोषी करार दिये जाने के बाद आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी ने इस फैसले पर अफसोस जताया।

जानकारी के मुताबिक चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू को दोषी ठहराया गया है। डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी। इस मामले में शुरुआत में 170 आरोपी बनाये गये थे। हालांकि अभी तक 55 आरोपियों की मौत हो चुकी है।

क्या आपने यह पढ़ा….. PM Modi photo in surat government schools: सूरत सरकारी स्कूलों में अब आदर्श पुरुष के तौर पर पीएम मोदी की तस्वीर

लालू प्रसाद इस मामले में मुख्य आरोपी है। डोरंडा मामले में दीपेश चांडक और आरके दास समेत सात आरोपियों को सीबीआई ने गवाह बनाया है तथा सुशील झा और पीके जयसवाल ने सजा से पहले ही अपना दोष स्वीकार कर लिया है। जबकि छह आरोपी फरार है।

Hindi banner 02