Lakhimpur violence

Lakhimpur violence case: लखीमपुर हिंसा मामले की जांच करेंगे हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज राकेश जैन

Lakhimpur violence case: एक महिला समेत तीन आईपीएस की नियुक्त का भी आदेश दिया हैं

लखनऊ, 17 नवंबरः Lakhimpur violence case: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर एसआईटी गठित की हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस राकेश कुमार जैन को जांच की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया हैं। साथ ही साथ एक महिला समेत तीन आईपीएस की नियुक्त का भी आदेश दिया हैं।

कोर्ट ने कहा कि जस्टिस राकेश कुमार जैन निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेंगे। एसआईटी के जांच पूरी करने और स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के बाद सुप्रीम कोर्ट मामले पर फिर सुनवाई करेगा। तीन अक्टूबर को हुई इस हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Shirdi sai baba temple: शिरड़ी साईबाबा मंदिर भक्तों के लिए खुला

प्रधान न्यायाधीश एन.वी.रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने एसआईटी जांच में छोटी रैंक के पुलिस अधिकारियों के शामिल होने के मुद्दे को भी उठाया था और यूपी कैडर के उन आईपीएस के अधिकारियों के नाम मांगे थे, जो राज्य के मूल निवासी नहीं हैं ताकि उन्हें जांच टीम में शामिल किया जा सके।

Whatsapp Join Banner Eng