pm varanasi speech

Kashi Tamil Sangamam Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगमम का किया उद्घाटन

Kashi Tamil Sangamam Inauguration: तमिलनाडु से काशी आने का मतलब, महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर आना हैंः पीएम मोदी

  • हम आज जो बो रहे हैं वह कल वट वृक्ष बन जाएगा: प्रधानमंत्री

वाराणसी, 17 दिसंबरः Kashi Tamil Sangamam Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी के दौरे पर हैं। दौरे के तहत आज उन्होंने नमो घाट पर काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने कन्याकुमारी और वाराणसी के बीच काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई। मालूम हो कि, 17-31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम में 1,400 गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, तमिलनाडु से काशी आने का मतलब, महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर आना हैं। उन्होंने कहा कि, जो लोग तमिलनाडु से आए है, उन्हें मेरे भाषण का तमिल अनुवादित संस्करण सुनने के लिए ईयरफोन का उपयोग करना चाहिए। पहली बार एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, अगर 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प से भर जाएं कि अब देश को आगे ले जाना हैं। हर एक की जिंदगी बदलनी है तो अगले 25 साल साल में देश विकसित भारत बन कर ही रहेगा। हम आज जो बो रहे हैं वह कल वट वृक्ष बन जाएगा। इसकी छाया आपके ही बच्चों को मिलेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा हम सबका बहुत बड़ा संकल्प हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi Inaugurates Surat Airport: सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें