Kanwar Yatra Cancel: उत्तराखंड सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय, कोरोना महामारी के मद्देनजर रद्द की कांवड़ यात्रा

Kanwar Yatra Cancel: उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है

अहमदाबाद, 14 जुलाईः Kanwar Yatra Cancel: उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि और संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस साल कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार को कोरोना का केंद्र नहीं बनाया जा सकता है। आम लोगों का जीवन बचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए इस बार यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया जा रहा है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को रोकने का निर्णय 30 जून को ले लिया था। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए थें। इसी बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू करने की बात कही।

क्या आपने यह पढ़ा.. PM varanasi visit preparation: प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी ने तैयारियों का किया सूक्ष्म निरिक्षण