Jhansi railway station

झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का बदला नाम, जानें अब कौन से नाम से जाना जायेगा, पढ़ें पूरी खबर

(Jhansi Railway Station)

झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का बदला नाम, जानें अब कौन से नाम से जाना जायेगा, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, 19 मार्चः उत्तरप्रदेश सरकार ने कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदला है। अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया जायेगा। अब इसका नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सबसे पहले उत्तरप्रदेश के वाराणसी जंक्शन से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया था।

ADVT Dental Titanium

ये स्टेशन यूपी के चंदौली जिले के मुगलसराय में आता है। इसके बाद वाराणसी के मुंडआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस स्टेशन रखा गया है। इलाहाबाद जंक्शन का नाम भी बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया है। इसके अलावा पिछले साल ही नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर हो गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखने के लिए प्रदेश सरकार को इस बारे में कई पत्र भेजे जा चुके हैं। किंतु प्रदेश सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। पहला पत्र 13 अगस्त 2020 को भेजा गया था। प्रदेश सरकार की ओर से जवाब नहीं मिलने पर 1 अक्टूबर 2020 और 14 जनवरी 2021 को दोबारा पत्र भेजा गया। लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़े.. सरकार के 4 साल पूरे होने पर जानें क्या बोले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), पढ़ें पूरी खबर