Flights

International flights: ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच डीजीसीए का बड़ा निर्णय, नहीं शुरू होगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

International flights: हालात का आकलन करने के बाद इस महीने के आखिर में सरकार कोई निर्णय लेगी

नई दिल्ली, 01 दिसंबरः International flights: विश्व में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया हैं। इसके तहत 15 दिसंबर से शुरू होने वाली उड़ानों को टाल दिया गया हैं। अब हालात का आकलन करने के बाद इस महीने के आखिर में सरकार कोई निर्णय लेगी।

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कहा है कि वह हालात पर नजर रख रही हैं। वह कोरोना का नया वैरिएंट सामने आने के बाद की स्थितियों का आकलन कर रही हैं। सभी हालातों को देखने के बाद वह भारत में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के बारे में फैसला करेगी। इसके बारे में जनता को सूचना दी जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Yogi government home scheme: सिर्फ 1 रुपये में घर देगी योगी सरकार, इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

बता दें कि सरकार ने 26 नवंबर को कहा था कि 15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। अभी तक विभिन्न देशों के साथ समझौते करके एयर बबल सर्विस चलाई जा रही हैं। हालांकि सामान्य अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा अभी बंद हैं। इसी बीच कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन सामने आने से पूरे विश्व में हड़कंप मच गया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng