Corona Testing

India corona update: घट नहीं रही मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 45,352 मामले दर्ज

India corona update: देश में सबसे ज्यादा मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं

नई दिल्ली, 03 सितंबऱः India corona update: तीसरी लहर की आहट के बीच भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दस दिनों की बात करें तो प्रतिदिन औसतन 45 हजार के आसपास संक्रमित सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 45,352 मामले सामने आये हैं। वहीं इससे 366 लोगों की मौत भी हुई हैं।

देश में सबसे ज्यादा मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जो 45,352 मामले दर्ज किए गए उसमें में सिर्फ 32,092 मामले केरल में पाए गए हैं। वहीं इस संक्रमण से 188 लोगों की मौत भी हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब 3,99,778 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Ahmedabad Airport: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर करोड़ो की कोकीन के साथ अफ्रीकी युवक गिरफ्तार

देश में अब तक 67,09,59,968 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। वहीं इस संक्रमण से अभी तक कुल 4,39,895 लोगों की मौत भी हुई हैं। वहीं 3,20,63,616 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत हैं।

देेश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें