Farmers e1632238848816

Increase in prices for kharif crops has been approved: केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने को दी मंजूरी, जानें किसानों को इससे क्या होगा

Increase in prices for kharif crops has been approved: केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने को दी मंजूरी, किसानों को फसल बेचने में मिली राहत

नई दिल्ली, 08 जूनः Increase in prices for kharif crops has been approved: केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं। दरअसल सरकार ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने में बड़ी राहत मिलेगी। किसानों की फसल के क्रय-विक्रय को देखते हुए यह फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान के MSP को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसी तरह कई अन्य खरीफ फसलों पर भी MSP बढ़ा दी गई है। सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

Increase in prices for kharif crops has been approved: कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि तिल के दाम में 523 रुपये की बढ़ोतरी होगी। मूंग पर प्रति क्विंटल 480 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सूरजमुखी पर 358 रुपये प्रति क्विंटल है। मूंगफली पर 300 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2014 से पहले 1-2 फसलों पर खरीद होती थी।

क्या आपने यह पढ़ा… Yuvraj singh disclosed in paper leak case: पेपर लीक मामले में युवराज सिंह ने किया महत्वपूर्ण खुलासा, कहा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद बाकी फसलों को भी इसमें जोड़ा गया और किसानों की आय भी बढ़ी है। गौरतलब है कि लगातार तीसरे साल सरकार ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है। कैबिनेट की बैठक में 17 खरीफ फसलों के नई MSP को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, सरकार जल्द ही व्यापारियों को लगभग 1.2 मिलियन टन गेहूं बाहर भेजने की अनुमति देने पर विचार कर सकती है।

Increase in prices for kharif crops has been approved: सरकार हर फसल सीजन से पहले सीएसीपी यानी कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइजेस की सिफारिश पर एमएसपी तय करती है। खरीफ के अंतर्गत धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उडद, तुअर, कुल्थी, जूट, सन, कपास आदि। खरीफ की फसलें जून जुलाई में बोई जाती हैं। सितंबर-अक्टूबर में इनकी कटाई होती है।

Hindi banner 02