House

Expensive buy house in india: देश में घर खरीदना हुआ महंगा; 15 फीसदी तक बढ़े दाम, जानें अपने शहर का हाल…

Expensive buy house in india: देश के प्रमुख नौ शहरों में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान मकानों की कीमतें 15 फीसदी तक बढ़ी

नई दिल्ली, 28 जुलाईः Expensive buy house in india: देश के प्रमुख नौ शहरों में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान मकानों की कीमतें 15 फीसदी तक बढ़ी हैं। डेटा विश्लेषण कंपनी प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। वित्‍त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में घरों के दाम एनसीआर के मुकाबले दक्षिण भारतीय शहर चेन्‍नई में ज्‍यादा बढ़े हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि न केवल घरों के दाम बढ़े हैं, बल्कि राष्‍ट्रीय राजधानी और गुरुग्राम में नई लॉन्चिंग में भी 57 फीसदी की तेजी आई है, यह 1,205 यूनिट रही। नोएडा में नए मकानों की संख्या 87 फीसदी बढ़कर 1,010 यूनिट हो गई। वहीं देश के प्रमुख 9 अन्य टॉप शहरों में कुल 69,813 मकान लॉन्च किए गए। सालाना आधार पर नई लॉन्चिंग में 51 फीसदी का उछाल आया है। हालांकि मार्च तिमाही की तुलना में यह 24 फीसदी कम है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Waqt ki barikiyan: वक्त की बारीकियाँ समझने को…

यहां जानें पूरी डिटेल….

देश के प्रमुख शहरों में पहली तिमाही में चेन्नई में मकानों के भाव 15 फीसदी तक बढ़े हैं। गुरुग्राम में एक साल पहले मकान का भाव 10,315 रुपये प्रतिवर्ग फुट था जो 12 फीसदी बढ़कर 11,517 रुपये हो गया है। हैदराबाद घरों के दाम 12 फीसदी बढ़ी हैं। नोएडा में औसत कीमत 9 प्रतिशत बढ़कर 7,411 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। अप्रैल-जून, 2021 में यह 6,791 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। वहीं बेंगलुरु में कीमतें आठ प्रतिशत बढ़कर 6,196 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. पिछले साल की समान अवधि में यह 5,760 रुपये प्रति वर्ग फुट थी।

मुंबई, ठाणे और पुणे में आवास की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। मुंबई में आवासीय संपत्तियों की कीमतें 18,259 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 18,896 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं, जबकि ठाणे में यह 6,325 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,165 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। पुणे में आवास कीमतें 5,189 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 5,348 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं। कोलकाता में इस साल अप्रैल-जून तिमाही में घरों की कीमतें केवल एक प्रतिशत बढ़कर 5,431 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं।

Hindi banner 02