ईसीआरकेयू और महाप्रबंधक की बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति

ECRKU Dhanbad
  • ईसीआरकेयू और महाप्रबंधक की बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति
  • रेल आवास रखने और भत्तों की भुगतान पर दिशानिर्देश जारी करने का रखा प्रस्ताव
  • पेट्रोलिंग कर्मियों को रक्षक संयत्र उपलब्ध कराने की उठाई मांग

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 30 दिसंबर:
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की महाप्रबंधक हाजीपुर के साथ वर्ष 2020 की दूसरी स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने तथा संचालन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। यूनियन पक्ष की ओर से अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने प्रतिनिधित्व किया।

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक ने ईसीआरकेयू के नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया तथा कोरोना काल में यूनियन की राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी और प्रशासनिक सहयोग के प्रति आभार जताया।

Railways banner

बैठक में रेलकर्मियों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष डीके पांडेय ने कहा कि पिछली बैठक में बैटरी आपूर्ति के बदले नगद राशि का भुगतान करने पर सहमति बनी थी जो अभी तक लंबित है, इसे पूरा किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रात्रि में कार्य कराया जा रहा है लेकिन इसके एवज में न तो रात्रि भत्ते का भुगतान किया जा रहा है और न ही अतिरिक्त विश्राम दिया जा रहा है। पर्यवेक्षकों को विश्राम नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई। इसके अतिरिक्त यूनियन प्रतिनिधियों ने रेलकर्मियों से जुड़े विभाग मांगों और प्रस्तावों को जोनल प्रशासन के समक्ष रखा। इन सभी विषयों पर महाप्रबंधक ने आवश्यक त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में धनबाद मंडल से ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय, अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा तथा केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा उपस्थित रहे ।

ईसीआरकेयू द्वारा महाप्रबंधक के समक्ष उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दे :-

1-नये सेक्शन में पदस्थापित कर्मचारियों को अपने पूर्व के स्टेशन पर रेल आवास रखने की अनुमति दी जाए.
2- पेट्रोलिंग करनेवाले ट्रैकमैन को रनिंग ट्रेनों से सुरक्षा के लिए “रक्षक” संयंत्र को उपलब्ध कराया जाए.
3 – कार्य, रेलपथ, ब्रीज, शेड व स्टोर सहित सभी विभागों के निम्न ग्रेड पे के खलासी, हेल्पर तथा अन्य कटेगरीकल स्टाफ के पदोन्नति के लिए कार्य योजना बनाया जाए.
4 – धनबाद मंडल के रेलकर्मियों के बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित और भी अन्य सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल से अनुबंध किए जाएं.
5- हरनौत कारखाने का कैंटीन फिर से चालू किया जाए.
6- दो टाईप वन आवासों को मोडिफाइड कर टाईप टू आवास बनाया जाए.
7- बरकाकाना रेलवे प्रक्षेत्र में सरकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए स्थान दिया जाए. तथा 33 केवी विद्युत स्टेशन को जल्द चालू किया जाए.
8- सेवानिवृत्त के अलावे रेलसेवा से मुक्त हुए रेलकर्मियों को सेवा लाभ की लंबित राशि के भुगतान किया जाए.
9 – रात्रि भत्ते एवं टी ए में कटौती रोका जाए.
10- बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए.
11 – शक्तिनगर, सिंगरौली और ओबरा में रेल आवास की कमी दूर करने के लिए एन टी पी सी प्रबंधन से बातचीत की जाए.
12- जी डी सी ई की परीक्षाएं समयबद्ध आयोजित किए जाएं तथा उच्चतम ग्रेड पे की रिक्तियों पर नीचे के कर्मचारियों को समयबद्ध पदोन्नत किया जाए.
13- कार्य, रेलपथ, ब्रीज, शेड व स्टोर सहित सभी विभागों के निम्न ग्रेड पे खलासी, हेल्पर को पदोन्नति के लिए व्यवस्था किए जाएं.
14- तिलैया तथा हजारीबाग रनिंग रूम में कमियों को दूर किए जाएं.
15- नये सेक्शन में पदस्थापित कर्मचारियों को अपने पूर्व के स्टेशन पर रेल आवास रखने की अनुमति दिये जाएं.
16- बैटरी आपूर्ति के बदले नगद राशि का भुगतान की व्यवस्था की जाए.
उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खावस ने दी।

यह भी पढ़ें…..

loading…