Ration

Diwali offers in maharashtra: इस राज्य में राशन कार्डवालों को 100 रूपये में मिल रही चार चीजें, दिवाली से पहले सरकार का धमाकेदार ऑफर…

Diwali offers in maharashtra: सिर्फ 100 रुपये में मिल रही सूजी-मूंगफली-पीली दाल और तेल, लोगों में दौड़ पड़ी खुशी की लहर…

मुंबई, 08 अक्टूबरः Diwali offers in maharashtra: त्योहारी सीजन में कई जगह ऑफर निकला हुआ रहता है। भारत में जल्द ही दिवाली का त्योहार आने वाला हैं। इस बार दिवाली 24 अक्टूबर के दिन मनाई जा रही हैं। ऐसे में लोगों द्वारा अभी से ही खरीदारी शुरू कर दी गई हैं। वहीं अब राशन पर भी दिवाली ऑफर निकाला गया है।

इसके तहत लोगों को दिवाली पर कम कीमत पर राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही कीमत इतनी कम है कि कोई भी इस कीमत पर राशन खरीदने के लिए उत्साहित होगा। हालांकि यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि कम कीमत पर राशन मिलने का ऑफर सिर्फ दिवाली तक ही वैलिड है।

इस राज्य में मिलेगा ऑफर

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य में राशन कार्डधारकों को आगामी दिवाली त्योहार के लिए 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला किया। यह ऑफर केवल उन्हीं लोगों के लिए है, जिनके पास महाराष्ट्र में राशन कार्ड है। इस सौ रुपये के पैकेट में एक किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल शामिल होगी। महाराष्ट्र में रहने वाले राशन कार्डधारक इस ऑफर का फायदा 30 में से किसी भी एक दिन ले सकते हैं।

यह प्रस्ताव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा लाया गया था। मंत्रिमंडल के बयान में कहा गया है, ‘राज्य में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार या सात करोड़ लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा है। वे राज्य द्वारा संचालित राशन की दुकानों से खाद्यान्न खरीदने के पात्र हैं.’’ वहीं राज्य सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह ऑफर 30 दिन तक चलेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. DA hike in delhi: केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

Hindi banner 02