Delhi Meerut

Delhi express way toll tax: किसान आंदोलन खत्म होने के बाद अब फिर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर देना होगा टोल टैक्स

Delhi express way toll tax: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 25 दिसंबर 2021 से टोल टैक्स वसलूने का फैसला किया हैं

नई दिल्ली, 19 दिसंबरः Delhi express way toll tax: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों की जेब पर अब जल्द ही बोझ पड़ने वाला हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 25 दिसंबर 2021 से टोल टैक्स वसलूने का फैसला किया हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ तक एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स जमा करना शुरू कर देगा।

मालूम हो कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर कब्जा कर लिया था, इसी वजह से यात्रियों से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जा रहा था। किसानों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर खाली करने के बाद 15 दिसंबर को दिल्ली-यूपी बॉर्डर से पुलिस बैरिकेड्स हटा दिए गए थे। इसके बाद अब 25 दिसंबर से पुनः टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. Rail minister inspects container units: रेलमंत्री ने रेल अधिकारियों को माल लदान के क्षेत्र में नवाचार व तर्कसंगत आइडिया पर कार्य करने का मंत्र दिया

क्या होंगी टोल दरें

मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये देने होंगे। इसके अलावा इंदिरापुरम तक 95 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये शुल्क देना होगा। इसके साथ ही बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपये टोल देना होगा।

Whatsapp Join Banner Eng