Money

DA increase: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से दिवाली गिफ्ट, इतने प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

DA increase: अब कर्मचारी को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा

नई दिल्ली, 21 अक्टूबरः DA increase: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी घोषणा की हैं। जिसके अंतर्गत दिवाली के तोहफे के रूप में उनका महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा दिया जाएगा। इसके अनुसार अब उन्हें 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा।

एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इस साल जुलाई में ही सरकार ने महंगाई भत्ता में 11 प्रतिशत की बढ़त कर इसे 28 प्रतिशत किया था। इससे पहले महंगाई भत्ता का भुगतान 17 प्रतिशत की दर से हो रहा था।

क्या आपने यह पढ़ा…. NCB raid Ananya home: एनसीबी ने अनन्या के घर से जब्त किए यह सामान, पढ़ें पूरी खबर

सरकार के इस ऐलान से 47.14 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68.62 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। दिवाली के मौके पर की गई इस घोषणा से सरकार पर सालाना 9,488 करोड़ रूपये का भार पड़ेगा। हाल ही में लेबर मिनिस्ट्री ने जून, जुलाई और अगस्त के All india Consumer Price Index के आंकड़ें जारी किए थे।

जारी हुए एआईसीपीआई के इंडेक्स से पता चला कि वह 123 अंक पर पहुंच चुका हैं। यह इंडेक्स जितना ज्यादा ऊपर बढ़ता है, उससे महंगाई का स्तर बढ़ने का संकेत मिलता हैं। इसी के आधार पर सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का ऐलान करती हैं।

Whatsapp Join Banner Eng