Corona test image

Corona Update: पिछले 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 648 की मौत

नई दिल्‍ली, 25 अगस्त: Corona Update: आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,593 नए कोरोना केस आए और 648 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. इससे पहले दिन 25,467 कोरोना मामले आए थे. वहीं 24 घंटे में 34,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2776 एक्टिव केस बढ़ गए.

यह भी पढ़ें….Cycle ki sawari: वो भी क्या दौर था जब निकलती थी हमारी साइकिल की सवारी

केरल में बुधवार को कोविड (Corona Update) के 24,296 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38 लाख 51 हजार 984 हो गयी. जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,757 पर पहुंच गयी. केरल में 26 मई के बाद यह दूसरी बार है जब एक दिन सामने आये संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 24 अगस्त तक देशभर (Corona Update) में 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61.90 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 11 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Whatsapp Join Banner Eng