Corona test

Corona Case: देश में घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें ताजा आंकड़ें

Corona Case: देशभर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है

नई दिल्ली, 30 जूनः Corona Case: देशभर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 33.28 करोड़ डोज लगाई गई हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 45,951 मामले सामने आये हैं। वहीं इस संक्रमण से 817 लोगों की मौत भी हुई है।

देश में कुल संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 3,03,62,848 पर पहुँच गया है। वहीं दर्ज 817 मौतों के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,98,454 पर पहुँच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 60,729 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में अभी तक इस संक्रमण से 2,94,27,330 लोग ठीक हुए हैं।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,37,064 है। रिकवरी रेट में इजाफा होते जा रहा है। देश का रिकवरी रेट 96.92 प्रतिशत है। जांच क्षमता में वृद्धि के साथ अभी तक कुल 40.01 करोड़ से अधिक जांचे की जा चुकी है।

क्या आपने यह पढ़ा… Market Closed In Delhi: दिल्ली के यह बाजार 5 जुलाई तक रहेंगे बंद, पढ़ें पूरी खबर