download 1

CNG-PNG prices increased in maharashtra: इस राज्य के लोगों को लगा महंगाई का डबल डोज, एक साथ बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम

  • पिछले एक हफ्ते में इनके दाम में हुई यह दूसरी बढ़ोत्तरी

CNG-PNG prices increased in maharashtra: महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम पांच रूपये बढ़े वहीं पीएनजी भी 4.50 रुपये महंगी हुई

मुंबई, 13 अप्रैलः CNG-PNG prices increased in maharashtra: महाराष्ट्र में लोगों को महंगाई का डबल डोज लगा हैं। दरअसल यहां सीएनजी और पीएनजी के दाम (CNG-PNG prices increased in maharashtra) मंगलवार रात को बढ़ा दिए गए हैं। एक ओर जहां सीएनजी के रिटेल भाव में पांच रूपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है वहीं पीेएनजी के दाम में 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोत्तरी से लोगों पर महंगाई का दोहरा वार हुआ हैं।

महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने सीएनजी एवं पीएनजी के दामों (CNG-PNG prices increased in maharashtra) में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों के दाम में वृद्धि करनी पड़ी हैं। बढ़ी हुई दरें कल रात से ही लागू हो गई हैं। पिछले एक हफ्ते में इनके दाम में हुई यह दूसरी बढ़ोत्तरी हैं। इससे पहले छह अप्रैल को सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रूपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे।

क्या आपने यह पढ़ा…… Joe biden targets russian president: अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया ‘नरसंहार’, कही यह बात

एक ही हफ्ते में सीएनजी 12 तो पीएनजी 9.5 रुपये हुई महंगी

CNG-PNG prices increased in maharashtra: इस तरह एक ही हफ्ते में महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रूपये प्रति किलो और पीेएनजी के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं। मुंबई में सीएनजी अब 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपये प्रति घन लीटर हो गई हैं।

Hindi banner 02