Cancer vaccine

Cancer vaccine: भारत में कैंसर की वैक्सीन को मिली अनुमति, जानें…

Cancer vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए टीके को सब्जेक्ट एसईसी ने सर्वाइकल कैंसर के लिए मंजूरी दे दी

नई दिल्ली, 16 जूनः Cancer vaccine: देश की लाखों-करोड़ों महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं। दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए टीके को सब्जेक्ट एसईसी ने सर्वाइकल कैंसर (Cancer vaccine) के लिए मंजूरी दे दी हैं। इसके साथ ही साथ अब यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rahul gandhi targets pm modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा…

जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एसआईआई के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बीते 8 जून को डीसीजीआई के सामने क्यूएचपीवी वैक्सीन की अनुमति के लिए आवेदन किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि क्यूएचपीवी वैक्सीन CERVAVAC ने मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया दिखाई हैं।

सूत्रों  की मानें तो CERVAVAC को  इस साल के आखिर तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि क्यूएचपीवी वैक्सीन, भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन होगी जो सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ बनाई गई है। हर साल देश में करीब 122,844 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की पहचान होती है और करीब इस बीमारी से 67, 477 महिलाओं की जान चली जाती है।

Hindi banner 02