3e983310 cc48 427f a3a2 da4af3a7c9fe

Budget 2023-24: बजट पेश होने के बाद कौन सी चीजें होगी सस्ती और किनके बढ़ेंगे दाम, जानिए…

Budget 2023-24: बजट में कुछ ऐसे सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जिनका आपकी जिंदगी के साथ सीधा-सीधा वास्ता हैं

नई दिल्ली, 01 फरवरीः Budget 2023-24: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह 11 बजे देश का बजट पेश कर दिया हैं। उन्होंने जब बजट पेश करना शुरू किया तो सभी को लगा कि इस बार उनके लिए कुछ खास होने वाला हैं। इस बार बजट में वित्तमंत्री ने टैक्स को लेकर तो बड़े ऐलान किए ही हैं, साथ ही साथ कुछ ऐसे सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जिनका आपकी जिंदगी के साथ सीधा-सीधा वास्ता हैं।

बजट 2023-24 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जहां मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग के कुछ पार्ट्स पर ड्यूटी में कटौती की है। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने कृषि के कई क्षेत्रों में बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाया है जिससे उनसे संबंधित उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी। इसके अलावा घरेलू स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग को भी बढ़ावा मिलेगा।

सस्ते होंगे ये प्रोडक्ट्स 

पीकन नट्स
एक्वाटिक फिश की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए फिश मील
मोबाइल फोन
खिलौना
मोबाइल कैमरा लैंस
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
साइकिल
आर्टीफीशियल डायमंड ज्वैलरी
बायोगैस
लीथियम सेल्स
एलईडी टीवी 
क्रूड ग्लिसरी
हीट कॉइल
क्लीनिंग ऐजेंट
बायोगैस से जुड़ी चीजें

महंगे होंगे ये प्रोडक्ट्स

खास तरह की सिगरेट
पीतल
छाते
विदेशी किचन चमनी
सोना
प्लैटिनम
कपड़े
विदेशी खिलौने
इंपोर्टेड चांदी के सामान
कंपाउंडेड रबर

सोने-चांदी पर बढ़ी ड्यूटी

देश में इस समय सोने-चांदी के उत्पादों की खपत बहुत ज्यादा है और सरकार के सामने सोने की अवैध आवाजाही की भी समस्या है। इसे एड्रेस करने के लिए सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया जा रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ये चीजें होंगी महंगी

किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है, जिससे इलेक्ट्रिक चिमनी महंगी हो जाएंगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM Modi on budget: जानें बजट पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Hindi banner 02