Delhi police racket arrest

Big racket of giving Indian citizenship busted: बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली में भारतीय नागरिकता देने के बड़े रैकेट का भंडाफोड़

दिल्ली, 24 दिसंबर: Big racket of giving Indian citizenship busted: दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय पहचान पत्र मुहैया कराने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जिसमे 5 बांग्लादेशी नागरिक और 6 वो लोग है जो फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करते थे।

racket

यह भी पढ़ें:- New Train for Prayagraj: मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज और इंदौर-प्रयागराज के बीच वन-वे स्पेशल ट्रेनें

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह गैंग बांग्लादेशीयों को जंगल के रास्ते भारत में घुसपैठ करता था। भारत पहुँचने के बाद इन्हें नकद पैसे और सिम कार्ड दिए जाते थे। दस्तावेज बनाने के लिए फर्जी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता था। यह फर्जी वेबसाइट रजत मिश्र नाम का आदमी 2022 से चला रहा था।

Buyer ads

मात्र 20 रुपये मे आधार कार्ड, पान कार्ड, वॉटर आईडी जैसे दस्तावेज प्रिन्ट करके देता था। पुलिस ने गैंग की सरगना मुन्नी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान 4 नकली वोटर कार्ड, 21 आधार कार्ड और 6 पान कार्ड बरामद किए गए है।

इस पूरे रैकेट के भंडाफोड़ पर पुलिस ने क्या कहा सुनिए..

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें