Big racket of giving Indian citizenship busted: बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली में भारतीय नागरिकता देने के बड़े रैकेट का भंडाफोड़
Big racket of giving Indian citizenship busted: दिल्ली में मात्र 20 रुपये में बांटे जा रहे थे बांग्लादेशी नागरिकों को आधार कार्ड और वोटर आइडी कार्ड
दिल्ली, 24 दिसंबर: Big racket of giving Indian citizenship busted: दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय पहचान पत्र मुहैया कराने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जिसमे 5 बांग्लादेशी नागरिक और 6 वो लोग है जो फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करते थे।

यह भी पढ़ें:- New Train for Prayagraj: मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज और इंदौर-प्रयागराज के बीच वन-वे स्पेशल ट्रेनें
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह गैंग बांग्लादेशीयों को जंगल के रास्ते भारत में घुसपैठ करता था। भारत पहुँचने के बाद इन्हें नकद पैसे और सिम कार्ड दिए जाते थे। दस्तावेज बनाने के लिए फर्जी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता था। यह फर्जी वेबसाइट रजत मिश्र नाम का आदमी 2022 से चला रहा था।

मात्र 20 रुपये मे आधार कार्ड, पान कार्ड, वॉटर आईडी जैसे दस्तावेज प्रिन्ट करके देता था। पुलिस ने गैंग की सरगना मुन्नी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान 4 नकली वोटर कार्ड, 21 आधार कार्ड और 6 पान कार्ड बरामद किए गए है।
इस पूरे रैकेट के भंडाफोड़ पर पुलिस ने क्या कहा सुनिए..
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करेंUnder the guidance of @LtGovDelhi, team of @DCPSouthDelhi busted an illegal immigration racket, arresting 5 Bangaleshi Nationals and 6 accused involved in generating Aadhaar cards, voter IDs on the basis of fake birth certificates for Bangladeshi nationals.
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 24, 2024
#DPUpdates pic.twitter.com/5GG3xICDyW