High court

Baghpat News: ज्ञानवापी के बाद हिंदुओं को बागपत में भी मिली बड़ी जीत, जानें पूरा मामला…

Baghpat News: अदालत ने हिंदू पक्ष को लाक्षागृह सौंपने का आदेश दिया

अहमदाबाद, 05 फरवरीः Baghpat News: उत्तरप्रदेश के बागपत से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, ज्ञानवापी के बाद अब हिंदू पक्ष को बागपत के एक मामले में जीत हाथ लगी हैं। कहा जा रहा है कि केस तकरीबन 53 साल पुराना हैं, जिसमें बागपत की कोर्ट ने आज यह फैसला सुनाया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों और दस्तावेजों को देखने के बाद अपना निर्णय सुनाया हैं। अपने फैसले में अदालत ने हिंदू पक्ष को लाक्षागृह सौंपने का आदेश दिया हैं। मामला एक विवादित स्थल से संबंधित हैं। जिसे हिंदू महाभारतकालीन लाक्षागढ़ का अवशेष बताते हैं। वहीं मुस्लिम कहते हैं कि यह बदरुद्दीन शाह की कब्र हैं।

बता दें कि महाभारत में उल्लेख है कि कौरवों ने अज्ञातवास के दौरान पांडवों को जिंदा जलाने की कोशिश की और लाक्षागृह का निर्माण किया। पांडव चतुराई से वहां से भाग निकले। हिंदुओं का मानना है कि बागपत के बरनावा में एक प्राचीन टीला लाक्षागृह का खंडहर हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi Targets Congress: नेहरू-इंदिरा से लेकर कांग्रेस को लिया आडे़ हाथ, जानें संसद में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें