Atal Setu

Atal Setu Toll Tax: देशवासियों के लिए खुला अटल सेतु, जानें किस गाड़ी से कितना देगा होगा टोल टैक्स

Atal Setu Toll Tax: साउथ मुंबई को नई मुंबई में न्हावा-शेवा से जोड़ने वाले इस ब्रिज से 2 घंटे का सफर अब सिर्फ और सिर्फ 20 मिनट में पूरा हो रहा

नई दिल्ली, 13 जनवरीः Atal Setu Toll Tax: देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया हैं। कहा जा रहा है कि, यह ब्रिज 17,840 करोड़ रुपये की लागत से बना हुआ हैं। साउथ मुंबई को नई मुंबई में न्हावा-शेवा से जोड़ने वाले इस ब्रिज से 2 घंटे का सफर अब सिर्फ और सिर्फ 20 मिनट में पूरा हो रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रिज के शुरू होने से मुंबई और पुणे के बीच का सफर भी छोटा हो गया हैं। हालांकि अटल सेतु से गुजरने वाले लोगों को टोल टैक्स भरना होगा। ऐसे में आइए जानें कि इस पुल से गुजरने के लिए आपको कितना टोल टैक्स देना पड़ेगा…

  • कार से टोल टैक्सः सिंगल जर्नीः 250 रुपये, रिटर्न जर्नीः 375 रुपये, 625 रुपये में डेली पास, 12,500 रुपये में मंथली पास
  • मिनी बस के लिए टोल टैक्सः सिंगल जर्नीः 400 रुपये, रिटर्न जर्नीः 600 रुपये, डेली पासः 1000 रुपये, मंथली पासः 20,000 रुपये।
  • बस या 2 एक्सेल ट्रक के लिए टोल टैक्सः सिंग जर्नीः 830 रुपये, रिटर्न जर्नीः 1245 रुपये, डेली पासः 2075 रुपये, मंथली पास 41,500 रुपये।
  • एमएवी ट्रक के लिए टोल टैक्सः सिंगल जर्नीः 905 रुपये, रिटर्न जर्नीः 1360 रुपये, डेली पासः 2265 रुपये, मंथली पासः 45,250 रुपये।
  • 4 से 6 एक्सेल के एमएवी के लिए टोल टैक्सः सिंगल जर्नीः 1300 रुपये, रिटर्न जर्नीः 1950 रुपये, मंथली पासः 65,000 रुपये।
  • ओवरसाइज्ड व्हीकल के लिए टोल टैक्सः सिंगल जर्नीः 1580 रुपये, रिटर्न जर्नीः 2370 रुपये, डेली पासः 3950 रुपये और मंथली पास 79,000 रुपये।

क्या आपने यह पढ़ा… ED Summons to Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को ईडी का चौथा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें