Suprime court edited

9 Judge Oath: पहली बार एक साथ 9 न्यायाधीशों ने एक साथ ली शपथ

9 Judge Oath: नौ नए न्यायाधीशों को सीजेआई एनवी रमण ने आज शपथ दिलाई

नई दिल्ली, 31 अगस्तः 9 Judge Oath: सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त नौ नए न्यायाधीशों को सीजेआई एनवी रमण ने आज शपथ दिलाई। यह पहला मौका है जब इतना बड़ा शपथ समारोह हुआ। नौ नए न्यायाधीशों में तीन महिला न्यायाधीश शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह हाईकोर्ट के अतिरिक्त भवन परिसर के सभागार में आयोजित किया गया।

9 Judge Oath

इतिहास में यह पहला मौका है जब नौ जजों को एक साथ शपथ दिलाई गई। आमतौर पर नए जजों को शपथ प्रधान न्यायाधीश के कोर्ट रूम में दिलाई जाती हैं। नौ नए जजों की शपथ के बाद शीर्ष अदालत में सीजेआई रमण समेत जजों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Varansi Durgakund Road: मंत्री के आश्वासन पर धरनागत दृष्टिबाधित बच्चों ने दुर्गाकुंड मुख्य मार्ग से हटने को कहा

न्यायाधीशों के रूप में पद की शपथ लेने वाले नौ नए न्यायाधीशों में शामिल हैं- न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना, न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार, न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश, न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और पीएस नरसिम्हा।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें