Nitin Gadkari 1

500 rupees earning scheme: नितिन गड़करी ने बताई 500 रुपये कमाने की रोचक स्कीम, बस करना होगा यह छोटा सा काम

500 rupees earning scheme: यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा: नितिन गड़करी

नई दिल्ली, 17 जूनः 500 rupees earning scheme: भारत के अलग-अलग शहरों में सड़कों पर लगा जाम एक आम समस्या हैँ। अक्सर यह जाम संकरी सड़क पर लगते हैं। इसका प्रमुख कारण सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़े वाहन होते हैं। इसके लिए अब सरकार ने एक बेहद रोचक स्कीम तैयार की हैं। इससे न सिर्फ आपको जाम से छुटकारा मिलेगा, साथ ही साथ आपकी कमाई (500 rupees earning scheme) भी हो सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इससे हमारी कमाई भला कैसे हो सकती है। ऐसे में आइए जानें इस रोचक स्कीम के बारे में…

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इसकी घोषणा की है कि सरकार एक नया कानून लाने जा रही है, जिसमें यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. FIR registered against sai pallavi: कश्मीरी पंडितों पर बयान देकर फंसी यह साउथ एक्ट्रेस, दर्ज हुआ मामला, जानें पूरा मामला

उन्होंने इस बात पर क्षोभ जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते हैं। इसके बावजूद वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं। कुछ हल्के अंदाज में उन्होंने कहा कि नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई हैं।

Hindi banner 02