Parinay Joshi Ajmer

बाल श्रम में लिप्त किए जा रहे बच्चों की ज़बानी

काव्य

Parinay Joshi Ajmer
परिणय जोशी
न्यायिक मजिस्ट्रेट, अजमेर

मेरे भी कई ख़्वाब थे,
हम भी किसी घर के आफ़ताब थे,
बिना घी के सही हमारी माँ के हाथ के व्यंजन लाजवाब थे,
साइकल के टायर और लकड़ी पर हमारे भी रुबाब थे,
पर हमारी परिस्थितियों के कोई जवाब ना थे,
हाथ में मज़दूरी के सिवा कोई रबाब ना थे,

child labour
फ़ोटो- साभार इंटरनेट

कोई हमारे हाथों की लकीरों पर पड़े छालों पर चढ़ा दे नक़ाब,
लौटा दे हमें आपके जैसे बचपन का बाब,
हम खेलेंगे-कूदेंगे और खाएँगे राब,
पढ़ लिख कर बनेंगे नवाब,
हमारे पिता के पाँव में भी होंगे जुराब,
पूरे करेंगे हम हमारे थे जो ख़्वाब!

********

हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करेंwriteus@deshkiaawaz.in

Reporter Banner FINAL 1