train 7

General coach in Rajkot-Veraval:राजकोट-वेरावल-राजकोट लोकल ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच की सुविधा

General coach in Rajkot-Veraval: राजकोट-वेरावल-राजकोट लोकल ट्रेनों में 27 अक्टूबर से अतिरिक्त जनरल कोच की सुविधा

google news hindi

राजकोट, 25 अक्टूबर: General coach in Rajkot-Veraval: यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट–वेरावल–राजकोट दैनिक लोकल ट्रेनों में एक अतिरिक्त जनरल कोच स्थायी रूप से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है।

यह सुविधा 27 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होगी। इसके अंतर्गत ट्रेन संख्या 59423 राजकोट–वेरावल और ट्रेन संख्या 59424 वेरावल–राजकोट दैनिक लोकल ट्रेनों में एक अतिरिक्त सामान्य कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा।

इस पहल से यात्रियों को अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा, साथ ही भीड़ के दबाव में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें:- Agricultural scientists of BHU: बी एच यू के क़ृषि वैज्ञानिकों ने तैयार किया धान की उत्कृष्ट किस्में

यात्रीगण ट्रेन के ठहराव, संरचना एवं समय-सारिणी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेल की अधिकृत वेबसाइट
👉 www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें