Track

Block cancellation of Vadodara division: वडोदरा मंडल का ब्लॉक एक दिन के लिए रद्द

Block cancellation of Vadodara division: वडोदरा मंडल के वासद-रनोली स्टेशनों के बीच री-गर्डरिंग कार्य हेतु लिए जाने वाला ब्लॉक एक दिन के लिए रद्द

google news hindi

राजकोट, 06 मई: Block cancellation of Vadodara division: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर वासद-रनोली स्टेशनों के बीच ब्रिज नं. 624 (अप लाइन) पर री-गर्डरिंग कार्य हेतु लिए जाने वाला ब्लॉक तकनीकी कारणों से (केवल एक दिन 7 मई 2025) के दिन रद्द किया गया है। जबकि पूर्व अधिसूचित अन्य दिनों के लिए ब्लॉक प्रभावी रहेगा।

तदनुसार निम्नलिखित ट्रेनें 7 मई 2025 को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेगी।

1) ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस

2) ट्रेन संख्या 12477 जामनगर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें