taliban army

Taliban News: तालिबान 31 अगस्त तक नहीं करेगा सरकार का गठन

Taliban News: सरकार बनाने से जुड़ी किसी भी घोषणा के लिए तालिबान अभी 31 अगस्त तक का इंतजार कर रहा है

नई दिल्ली, 21 अगस्तः Taliban News: सरकार बनाने से जुड़ी किसी भी घोषणा के लिए तालिबान अभी 31 अगस्त तक का इंतजार कर रहा है। इस बात की जानकारी तालिबान के साथ वार्ता से अवगत एक अफगान अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि आगामी सरकार में बारे में कोई भी निर्णय करने या घोषणा करने के बारे में 31 अगस्त तक कोई योजना नहीं है। यह तारीख अमेरिका के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने की है।

Taliban News: तालिबान के मुख्य वार्ताकार अनस हक्कानी ने अफगानिस्तान के अपदस्थ सरकार के वार्ताकार से कहा था कि तालिबानी समूह का अमेरिका के साथ समझौता हुआ है कि उसकी वापसी की आखिरी तारीख नहीं बीत जाती तब तक वह कोई घोषणा नहीं करेगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Joe Biden: अफगानिस्तान में चला रहे हैं इतिहास का सबसे मुश्किल निकासी अभियान

हक्कानी के बयान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं कि 31 अगस्त के बाद धार्मिक आंदोलन को फिर से चलाया जा सकता हैं। वहीं अपने वादे के मुताबिक तालिबान क्या अगली सरकार में गैर तालिबानी अधिकारियों को भी शामिल करेंगे या नहीं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें