helpline

Helpline numbers for citizens stuck in Ukraine: यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए भारत ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

Helpline numbers for citizens stuck in Ukraine: सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं। ये टोल फ्री नंबर्स हैं, जिनके जरिए से वर्तमान स्थिति पर अधिक जानकारी ली जा सकती है।

भारतीयों के लिए जारी की एडवायजरी

दिल्ली, 23 फ़रवरी: Helpline numbers for citizens stuck in Ukraine: रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ हमले शुरू कर दिए हैं। इसके चलते यूक्रेन में बड़ी संख्या में रह रहे भारतीय नागरिक वहां फंस गए हैं। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान हालात काफी अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान हालात काफी अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं।

आप अभी जहां पर भी हों, वहां शांति और सुरक्षा के साथ रहें। फिर चाहे वह आपका घर हो, हॉस्टल हो या फिर कहीं और। एडवाइजरी जारी करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने आगे कहा, ”जो भी कीव की यात्रा कर रहें हैं, उन्हें सुझाव दिया जाता है कि वे वापस अपने शहर को लौट जाएं। इसके अलावा अन्य जानकारियों के लिए आगे सुझाव जल्द जारी किए जाएंगे।”

दिल्ली स्थित कंट्रोल रुम के नंबर
+9111123012113
+911123014104,
+911123017905,
1800118797
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के लिए नंबर
+38 0997300428
+38 0997300483
+38 0933980327
+38 0635917881
+38 0935046170

क्या आपने यह पढ़ाMai aaj ki Nari: मैं आज की नारी हूं, किसी के आगे क्यों झुकूं: प्रिया सिंह

Hindi banner 02