Gaza Hospital Attack: गाजा के अस्पताल पर हुआ बड़ा हमला, 500 से अधिक लोगों की गई जान…

Gaza Hospital Attack: हमास ने दावा किया कि, इजरायल ने एयर स्ट्राइक में हॉस्पिटल को अपना निशाना बनाया

नई दिल्ली, 18 अक्टूबरः Gaza Hospital Attack: पिछले कई दिनों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा हैं। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 4,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस बीच, कल देर रात हमास के कब्जे वाले गाजा शहर के एक अस्पताल पर बड़ा हमला हुआ हैं। इस हमले में अब तक 500 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं कई का अस्पताल में इलाज जारी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले को लेकर हमास ने दावा किया है कि, इजरायल ने एयर स्ट्राइक में हॉस्पिटल को अपना निशाना बनाया। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, हमारी सेना ने ऐसा कोई हमला किया ही नहीं हैं। जो लोग दूसरे के बच्चों को काफी निर्दयता से मार देते हैं। उन्हें अपने बच्चे मारने में कोई संकोच नहीं होता।

जानें इजरायल ने किसे ठहराया हमले का जिम्मेदार

बता दें कि इजरायल ने हमले के लिए इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार बताया हैं। इजरायली सुरक्षा बल के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने कहा कि, जिस समय घटना घटी उस समय गाजा की ओर से फायर किए गए रॉकेट ही अल-अहली होस्पिटल के पास से गुजर रहे थे। इजरायल की ओर से अस्पताल पर कोई हमला नहीं किया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Operation Ajay: इजरायल में फंसे 286 नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें