ghana

Explosion in ghana: अफ्रीकी देश घाना में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में बड़ा धमाका, 17 लोगों की मौत

Explosion in ghana: हादसे में आस-पास की कई इमारतें ढह गई

नई दिल्ली, 21 जनवरीः Explosion in ghana: पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में एक भीषण विस्फोट का मामला सामने आया हैं। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं 50 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब खनन में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक ले जा रहा एक वाहन पश्चिमी हिस्से में एक मोटरसाइकिल से टकरा गया। हादसे में आस-पास की कई इमारतें ढह गई हैं। घटना के बाद पूरे घाना में शोक की लहर हैं।

पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खनन विस्फोटक वाला वाहन एक मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिसके कारण यह विस्फोट हुआ हैं। लोगों को सलाह दी गई हैं कि जब तक हालात पहले की तरह सामान्य नहीं हो जाते तब तक वे अपनी सुरक्षा के लिए घटनास्थल वाले क्षेत्र से दूसरे शहरों में चले जाएं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Ye dil mera: ये सुनहरा दिल मेरा, आखिर पत्थर बन ही गया

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑर्गनाइजेशन के उप महानिदेशक जनरल सेजि साजि एमेडोनु ने धमाके में हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि धमाके की वजह से 500 से अधिक बिल्डिंग्स ढह गई हैं। वहीं घटना पर घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-अडो ने कहा कि विस्फोट की घटना दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

Hindi banner 02