Earthquake in Nepal

Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप से 128 लोगों ने गंवाई जान, पीएम मोदी ने जताया दुःख…

Earthquake in Nepal: भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार हैः पीएम मोदी

नई दिल्ली, 04 नवंबरः Earthquake in Nepal: भारत का पड़ोसी देश नेपाल इन दिनों भूकंप की मार झेल रहा हैं। दरअसल, नेपाल में कल रात 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप के कारण अब तक 128 लोगों ने जान गंवा दी हैं। वहीं इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना हैं।

इस हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

अपने एक एक्स पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से बेहद दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। @सीएमप्रचंडा”

क्या आपने यह पढ़ा… Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल होकर और 3 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें