qtq80 Q7ntth

विश्व के इन 15 देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) वैलिड है, पढ़े पूरी खबर

(Driving License)

विश्व के इन 15 देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) वैलिड है, पढ़े पूरी खबर

मुंबई, 04 मार्चः विश्व में कई बाबतों में भारत की आलोचना भले की जाती हो भारत के ड्राइवरों पर विश्व में भले आरोप लगते रहे हो परंतु भारत का ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है यहाँ का लाइसेंस धारक विदेश में गाड़ियाँ चला सकता है

विश्व में कुल 15 देश ऐसे हैं जहाँ भारत का ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) अधिकृत माना जाता है इन देशों में ऑस्ट्रेलिया और नोर्वे में कुछ शर्तों के साथ भारत का लाइसेंस ऑस्ट्रेलिया में 3 महीने तक चला लिया जाता है जर्मनी में भी भारत के लाइसेंस 6 महीने तक वैलिड हैं

Whatsapp Join Banner Eng

इसी प्रकार न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, सिंगापुर और फिनलैंड में एक वर्ष तक भारतीय लाइसेंस पर ड्राइविंग की जा सकती है फ्रांस, केनेडा, इटली इन तीन देशों में काफी लंबी अवधि तक भारतीय लाइसेंस पर ड्राइविंग की जा सकती है इस प्रकार भारत ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) का विश्व स्तर पर बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है

यह भी पढ़े.. ताजमहल (Taj Mahal) में बम की खबर निकली फर्जी, फोन करनेवाला व्यक्ति फिरोजाबाद से गिरफ्तार