Hamas Israel War

13 Israelis Freed From Captivity: कैद से मुक्त हुए 13 इजरायली, हमास ने सबको रेड क्रॉस को सौंपा

13 Israelis Freed From Captivity: हमास द्वारा छोड़े गए 13 कैदियों के बदले में इजरायल भी फिलिस्तीन के 39 कैदी छोड़ेगा

नई दिल्ली, 24 नवंबरः 13 Israelis Freed From Captivity: 48 दिनों की भीषण लड़ाई के बाद आखिरकार गाजा में युद्ध रुक गया हैं। अब इजरायल-हमास 4 दिन तक एक-दूसरे पर कोई हमले नहीं करेंगे। इस बीच हमास ने 13 इजरायली बंधकों को कैद से मुक्त कर दिया हैं। कहा जा रहा है कि ये सभी बंधक थाईलैंड के निवासी हैं। इन्हें हमास ने रेड क्रॉस को सौंप दिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमास के पास अभी भी 200 से अधिक बंधक हैं। युद्ध के 49वें दिन बंधकों की रिहाई की गई हैं। इसके बदले में आज इजरायल भी फिलिस्तीन के 39 कैदी छोड़ेगा। इन कैदियों को राफा बोर्डर पर छोड़ा गया हैं।

बता दें कि युद्ध के बीच इजरायल की सरकार ने हमास से समझौता कर लिया हैं। इसके तहत इजरायल हमास के 150 तो हमास इजरायल के 50 बंधकों को रिहा करेगा। अभी तक इजरायल के कुल 236 बंधक हमास के कब्जे में हैं। हमास ने रोजाना 10 बंधक रिहा करने के बदले इजरायल से सीजफायर बढ़ाने की मांग की हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sachin Pilot Statement: प्रधानमंत्री के वार पर सचिन पायलट का पलटवार, कहा- मेरी चिंता पार्टी…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें