Share Market 1

Share market opened on red mark: शेयर बाजार में भारी गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

Share market opened on red mark: सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखी गई, जबकि निफ्टी 57.40 अंक टूटकर 16 हजार के पार खुला

बिजनेस डेस्क, 02 जूनः Share market opened on red mark: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बाद आज घरेलू शेयर बाजार सपाट खुले। कारोबार की शुरूआत में 1.27 अंक की मामूली तेजी के साथ सेंसेक्स 55,382.44 पर खुला, हालांकि यह तेजी ज्यादा देर तक नहीं रही और कुछ मिनटों बाद इसमें करीब 200 अंकों की गिरावट देखी गई। वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 57.40 अंक टूटकर 16.465.35 के स्तर पर खुला।

क्या आपने यह पढ़ा… Curd-Potato sandwich recipe: नाश्ते में खाएं हेल्दी दही आलू सैंडविच, जानें आसान रेसिपी

लगातार दूसरे दिन टूटा मार्केट

इससे पहले कल शाम के समय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 185.24 अंक की गिरावट के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.80 अंक टूटकर 16,522.75 अंक पर पहुंच गया।

Hindi banner 02