Jack Dorsey e1679629585922

Hindenburg report against jack dorsey’s company: हिंडनबर्ग के नए धमाके में उड़ी जैक डॉर्सी की कंपनी, हुआ इतने हजार करोड़ का नुकसान

Hindenburg report against jack dorsey’s company: आरोपों के बाद शेयर बाजार में अब तक कंपनी को तकरीबन 80 हजार करोड़ यानी 9 से 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका हैं

बिजनेस डेस्क, 24 मार्चः Hindenburg report against jack dorsey’s company: अडानी ग्रुप पर खुलासे के ठीक 2 महीने बाद हिंडनबर्ग ने अब ट्वीटर के पूर्व चीफ जैक डॉर्सी के खिलाफ मोर्चा खोला हैं। दरअसल उन्होंने टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक पर निशाना साधा हैं और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जैक डॉर्सी की अगुवाई वाली कंपनी ब्लॉक इंक ने फर्जी तरीके से अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाई। वहीं अपनी अधिग्रहण लागत को कम कर दिया।

इन आरोपों के बाद शेयर बाजार में अब तक कंपनी को तकरीबन 80 हजार करोड़ यानी 9 से 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका हैं। कंपनी के शेयर में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही हैं। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 40 अरब डॉलर के नीचे आ गया हैं।

कंपनी के मार्केट कैप को बड़ा नुकसान

शेयर में गिरावट की वजह से ब्लॉक इंक के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं। एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 47 अरब डॉलर के करीब था। जो कारोबारी सत्र के दौरान 37 अरब डॉलर के करीब आ चुकी हैं। इसका मतलब है कि कुछ मिनटों में कंपनी के मार्केट कैप से 9 से 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 80 हजार करोड़ रुपये खाक हो चुके हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Don’t sleep after eating: खाना खाने के तुरंत बाद ना करें सोने की गलती, वरना भुगतने पड़ेंगे भारी अंजाम

Hindi banner 02