Gautam Adani

Gautam Adani Loan update: हिंडनबर्ग अटैक के बाद बड़ा लोन लेने जा रहे गौतम अडानी, यहां होगा खर्च

Gautam Adani Loan update: समूह यह फंड न्यू ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए जुटाना चाह रहा हैंः सूत्र

बिजनेस डेस्क, 28 अप्रैलः Gautam Adani Loan update: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर कर्ज जुटाने की तैयारी में लग गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप 1 अरब डॉलर से 1.15 अरब डॉलर का फंड जुटाने की योजना पर काम कर रहा हैँ। बताया जा रहा है कि समूह यह फंड न्यू ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए जुटाना चाह रहा हैं।

मालूम हो कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद पहली बार अडानी ग्रुप इतना बड़ा फंड इकट्ठा करने का प्लान बना रही हैं। हालांकि, इस पूरे मसले पर अडानी ग्रुप की ओर से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया हैं।

बता दें कि हाल ही में अडानी ग्रुप ने सिंगापुर, हॉन्ग-कॉन्ग में रोड शो किया था। कहा जा रहा है कि, इस दौरान अडानी ग्रुप की कई फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के साथ फंड जुटाने को लेकर बातचीत हुई हैं। कंपनी ने सिंगापुर में हुई मीटिंग में 12 ग्लोबल बैकों से बात किया था। जिसमें बीएनपी परिबास, डीबीएस बैंक, स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक, डच बैंक, आईएनजी आदि शामिल हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Filmfare Awards 2023: 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का हुआ समापन, यहां देखिए अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें