Cloth

Cloth expensive: जनवरी से महंगा हो जाएगा कपड़ा पहनना, इतने प्रतिशत बढ़ी जीएसटी

Cloth expensive: केंद्र सरकार ने कपड़ों पर लगने वाली जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी हैं

नई दिल्ली, 25 नवंबरः Cloth expensive: महंगाई की मार अब चारों तरफ से शुरू हो गई हैं। अब खाद्य पदार्थों के साथ ही कपड़ा पहनना भी महंगा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने कपड़ों पर लगने वाली जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी हैं। इससे सिंथेटिक और सूती के साथ-साथ ऊनी कपड़े भी महंगे हो जाएंगे। बढ़ी हुई दरें जनवरी से लागू होंगी।

Cloth expensive: मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा प्रति मीटर सात रूपये तक महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही निर्यात की लागत भी बढ़ जाएगी। कपड़ा व्यापारियों की मानें तो पहले कोरोना ने मारा, अब 12 प्रतिशत टैक्स होने से उनका कारोबार चौपट हो जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. in memory of a friend: ऐ दोस्त… तुम कहा चले गए इस भीड़ में छोड़ तन्हा हमें: ममता कुशवाहा

Advertisement

व्यापारियों का कहना है कि सरकार को ऐसे समय मदद करनी चाहिए। उल्टे टैक्स बढ़ने से व्यापारियों को नुकसान होगा। इससे न सिर्फ आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ेगी बल्कि छोटे व्यापारी भी इससे असरग्रस्त होंगे। धोती, कुर्ता व कमीज आदि का कपड़ा महंगा हो जाएगा। वहीं अन्य कपड़ों में भी बढ़ोत्तरी होगी। सारा कारोबार बड़े व्यापारियों के हाथ में चला जाएगा।

Whatsapp Join Banner Eng