Amul Milk Rate: महंगाई की एक और मार, दो रूपये प्रति लीटर बढ़ा अमूल दूध का दाम

Amul Milk Rate: अमूल ने दूध के दामों में वृद्धि की है, अब अमूल गोल्ड 58 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा

आणंद, 30 जूनः Amul Milk Rate: कोरोना काल में जनता महंगाई से परेशान है। खान-पान से लेकर पेट्रोल-डीजल तक सब कुछ महंगा हो गया है। इस सबका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ा है। अब अमूल ने भी ग्राहकों को झटका दिया है। अमूल ने दूध (Amul Milk Rate) के दामों में वृद्धि की है।

गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने कहा कि अमूल दूध की कीमतों में कल से सभी ब्रांडों के लिए दो रूपये प्रति लीटर की वृद्धि की जायेगी। जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर.एस.सोढ़ी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में वृद्धि की जा रही है। जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी। अब अमूल गोल्ड 58 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि अमूल दूध की कीमतों में कल से पूरे भारत में दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की जायेगी। नई कीमतें सभी अमूल दूध ब्रांडों जैसे सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध पर भी लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि खाद्द महंगाई की वजह से दूध की कीमतों में वृद्धि जरूरी हो गई थी।

क्या आपने यह पढ़ा.. DGCA: डीजीसीए का महत्वपूर्ण निर्णय, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर इस तारीख तक पाबंदी