5g testing

5G testing: देश में कोरोना से नहीं 5g टेस्टिंग से हो रही मौत, इस दावें में कितनी है सच्चाई

5G testing: एक ओडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राज्यों में 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है, इस कारण लोगों की मौत हो रही है


अहमदाबाद, 09 मई: 5G testing: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने मौतों का सारा रिकार्ड तोड़ दिया है। हालाकि इस बार ऐसा दावा किया जा रहा है दूसरी लहर आने की वजह 5जी टावर्स (5G testing) की टेस्टिंग है। इस दावें में यह बताया जा रहा कि जिस तरह से 4जी की वजह से चिड़िया मरी थी, वैसे ही 5जी नेटवर्क की वजह से जानवर और इंसान खत्म हो जायेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng
5g

सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अफवाह फैलायी जा रही है। सोशल मीडिया पर एक ओडियों भी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल इस ओडियों की जांच करने पर पाया गया है कि यह फर्जी है। इस ओडियों के दावे को पीआईबी फैक्ट (PIB Fact Check) चेक ने भी फर्जी बताया है। पीआईबी ने ट्टीट कर लिखा है कि एक ओडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि राज्यों में 5जी नेटवर्क (5G testing) की टेस्टिंग की जा रही है, इस कारण लोगों की मौत हो रही है और इसे कोविड19 का नाम दिया जा रहा है।

जांच में इस दावे को पीआईबी (PIB Fact Check) ने फर्जी बताया है। पीआईबी ने बताया कि कोरोना काल में इस तरह के फर्जी मैसेज शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है। कृपया इस प्रकार के मैसेज शेयर न करें।

यह भी पढ़े…..Dancer: देखिये शादी में बिना मास्क लोगों की भीड़ और डांसर पर नोट की बरसात करते पुलिस हेडकांस्टेबल