UP Assembly Session

UP Assembly Session: बैलगाड़ी से पहुंचे सपा नेता तो कांग्रेस ने की रिक्शे की सवारी

UP Assembly Session: महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे

नई दिल्ली, 17 अगस्तः UP Assembly Session: सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और किसान बिल को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है। महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे। काफिले की शक्ल में विधानसभा पहुंचे सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए।

सपा विधायक एक हाथ में राष्ट्रध्वज और एक हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा लिए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे। वहीं कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रिक्शे से विधानसभा पहुंचकर विरोध जताया। लल्लू ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर हम संघर्ष करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में शुरू हुआ e-Office Software हेतु स्कैनिंग / डिजिटलाइजेशन का कार्य

बता दें कि सत्र आज से शुरू होकर 24 अगस्त तक होंगी। बजट 20 अगस्त को पेश होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। 17 अगस्त को निधन के निर्देश लिए जाएंगे।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़नेे के लिए यहां क्लिक करें